(1) ऐसे व्यक्तियों की आर्थिक मदद करना, जिनके विरुद्ध मुकदमे दायर किए गए हैं और जो धन की कमी के कारण अपने मामलों का बचाव करने में असमर्थ हैं, परिवार आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण पीड़ित हैं|


(2) जनहित की पुस्तकों, साहित्य और अन्य दस्तावेजों का अनुवाद कराने के लिये|


(4) ऐसे व्यक्तियों की वित्तीय सहायता के लिए जो भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान की वकालत और प्रचार करते हैं और ऐसे कार्यक्रमों और गतिविधियों में लगे हुए हैं जो समाज को नैतिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से ऊपर उठाएंगे|


(5) उपरोक्त विषयों की सिद्धि के लिए सब कुछ करना|

Featured Posts
  • हुड़दंगी जत्थे और साहित्य

    साहित्य समाज से कटता जा रहा है। पाठक और श्रोता कम हो रहे हैं। ये एक तथ्य है और इस के कारण साहित्यकारों में ये विचार आम…

Featured Grid
Author Profile

Tufail Chaturvedi

राष्ट्रवादी लेखक | इस्लाम का अध्येता | धर्म योद्धाओं का विरुद गाने वाला चारण | शायर

GET Connected